Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बोझिया के मजरा प्रधान पुरवा निवासी मंतोष यादव की मौत पिता छोटकन्नू की हालत गंभीर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बोझिया के मजरा प्रधान पुरवा निवासी मंतोष यादव की मौत पिता छोटकन्नू की हालत गंभीर

मिहींपुरवा ब्लॉक संवादाता महेश तिवारी की रिपोर्ट

24 जुलाई 20 20 को हरखापुर सरयू नहर पुल पर समय करीब 1:30 बजे हुई थी घटना

आज 25 जुलाई शनिवार

मिहींपुरवा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत बोझिया के मजरा प्रधान पुरवा निवासी मंतोष यादव पुत्र छोटकन्नू अपनी मोटरसाइकिल यूपी 40 एसी 3964 से अपने पिता छोटकन्नू को बाइक पर बैठा कर कल शुक्रवार 24 जुलाई को हरखापुर आर्याव्रत बैंक में पैसा निकालने गए थे
छोटकन्नू पुत्र रघुनंदन हरखापुर के मजरा तिरु मोहनी मे अपनी भैंस चराने के लिए वहीं पर रह रहे थे।
मंतोष पैसा निकाल कर अपने पिता छोटकन्नु को त्रिमुहानी भेजने जा रहे थे कि रास्ते में अचानक सामने से आ रहे सेमरी मलमला निवासी ओम प्रकाश निषाद पुत्र संजय बाइक यूपी 40,U.7432 आ रही से जोरदार टक्कर हो गई थी।
उपरोक्त तीनों को गंभीर चोटें आई एंबुलेंस से उपचार हेतु सीएचसी मिहींपुरवा मोतीपुर के लिए ले जाया गया था डॉक्टरों ने उक्त की
नाजुक हालत देखते हुए सीएचसी मिहींपुरवा ने तुरंत बहराइच के लिए रेफर कर दिया
रेफर किए जाने के बाद रास्ते में मंतोष की मृत्यु हो गई
बाकी दोनों को ले जाकर उपचार हेतु बहराइच अस्पताल मे भर्ती कराया गया समाचार मिलने तक
दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
मंतोष यादव के मृत्यु के पश्चात शव को आज करीब 10:00 बजे सुपुर्द दे खाक कर पंचतत्व में विलीन ,

घर वालों में काफी निराशा के भाव देखे जा रहे हैं घर व रिश्तेदार गांव के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया
घर का यही होनहार लड़का था ।
ईश्वर मंतोष की आत्मा को शांति प्रदान करें।

 

About CMD NEWS UP

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply