Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / ग्रीन गैंग ने नागपंचमी व गुड़िया पर्व को हरियाली पर्व की भांति मनाया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ग्रीन गैंग ने नागपंचमी व गुड़िया पर्व को हरियाली पर्व की भांति मनाया

बाराबंकी।

25/07/2020

नागपंचमी व गुड़िया त्योहार को ग्रीन गैंग द्वारा हरियाली पर्व की तरह से मनाया गया और कई स्थानों पर औषधिक पौधों की नर्सरी तैयार कराई गयी है।
शनिवार को परम्परागत ढंग से गुड़िया त्योहार मनाते हुए ग्रीन गैंग के संचालक प्रदीप सारंग के आवाहन पर पर्यावरण सैनिक धर्मेन्द्र कुमार पटेल ने अपनी आवास विकास स्थिति गृहवाटिका में गिलोय के 60 तथा ज्वरांकुश के 100 पौधों की दो नर्सरी तथा राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी गृहवाटिका में 50 गिलोय तथा 40 जवरांकुश के पौध की दो नर्सरी , ग्राम छुलिहा पुरवा ग्रीन गैंग समन्वयक रजत बहादुर वर्मा ने सहजन की 50 कलमें लगाकर नर्सरी स्थापित की हैं। तुलसी के 300 पौधों की नर्सरी हजाराबाग में पहले से ही तैयार है।
जानकारी देते हुए श्री सारंग ने बताया कि ग्रीन गैंग की इन नर्सरी में तैयार पौधों को निःशुल्क वितरित कराया जाता है। औषधिक पौधों से हरियाली भी बढ़ेगी और स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहेगा। ग्रीन गैंग का उद्देश्य है धरती पर हरियाली बढ़ाना। इसी उद्देश्य के लिए जगह जगह नर्सरी तैयार करने को प्रेरित किया जा रहा है।
गतवर्ष भी ग्रीन गैंग द्वारा सिद्धौर, हरख, मसौली के अनेक ग्राम में 50 से 100 पौधों की छोटी नर्सरी तैयार कराई गयी थी।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply