बाराबंकी।
25/07/2020
नागपंचमी व गुड़िया त्योहार को ग्रीन गैंग द्वारा हरियाली पर्व की तरह से मनाया गया और कई स्थानों पर औषधिक पौधों की नर्सरी तैयार कराई गयी है।
शनिवार को परम्परागत ढंग से गुड़िया त्योहार मनाते हुए ग्रीन गैंग के संचालक प्रदीप सारंग के आवाहन पर पर्यावरण सैनिक धर्मेन्द्र कुमार पटेल ने अपनी आवास विकास स्थिति गृहवाटिका में गिलोय के 60 तथा ज्वरांकुश के 100 पौधों की दो नर्सरी तथा राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी गृहवाटिका में 50 गिलोय तथा 40 जवरांकुश के पौध की दो नर्सरी , ग्राम छुलिहा पुरवा ग्रीन गैंग समन्वयक रजत बहादुर वर्मा ने सहजन की 50 कलमें लगाकर नर्सरी स्थापित की हैं। तुलसी के 300 पौधों की नर्सरी हजाराबाग में पहले से ही तैयार है।
जानकारी देते हुए श्री सारंग ने बताया कि ग्रीन गैंग की इन नर्सरी में तैयार पौधों को निःशुल्क वितरित कराया जाता है। औषधिक पौधों से हरियाली भी बढ़ेगी और स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहेगा। ग्रीन गैंग का उद्देश्य है धरती पर हरियाली बढ़ाना। इसी उद्देश्य के लिए जगह जगह नर्सरी तैयार करने को प्रेरित किया जा रहा है।
गतवर्ष भी ग्रीन गैंग द्वारा सिद्धौर, हरख, मसौली के अनेक ग्राम में 50 से 100 पौधों की छोटी नर्सरी तैयार कराई गयी थी।