Breaking News
Home / World / राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय खेलो का नेपालगंज के रंगशाला मे किया उद्घाटन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय खेलो का नेपालगंज के रंगशाला मे किया उद्घाटन

 

 

नेपालगंज

 

नेपाल के आठवे राष्ट्रीय खेल कूदो का भव्य उद्घाटन नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने कल शाम 7 बजे नेपालगंज के रंगशाला मे किया। अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न लगभग दस हजार लोगो की मौजूदगी मे अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि नेपालगंज को दूसरी बार राष्ट्रीय खेलो के सम्पन्न कराने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। मुझे विश्वास है कि खेल कूदो के विकास के पूर्वाधारो को तैयार करने के लिए मदद मिलेगी। नेपाल सरकार के खेल मंत्री जगत विश्वकर्मा के कहा कि यह कार्य बहुत चुनौती पूर्ण था। परंतु हमने सभी लोगो के सहयोग से इसे पूरा किया है। प्रदेश पांच के मुख्य मंत्री शंकर पोखरेल ने सफलता पूर्वक आयोजन के लिए राष्ट्रीय खेल परिषद को धन्यवाद दिया। उद्घाटन समारोह मे भव्य आतिशबाजी के साथ साथ सांगीतिक प्रस्तुति व सांस्कृतिक झांकिया ने समारोह को भव्यता प्रदान की इस राष्ट्रीय खेल मे कुल 19 झांकियो प्रस्तुत की गई। सेना व पुलिस का मार्चपास्ट बहुत ही आकर्षक था। लगभग 75 करोड़ की लागत से खेलो के आधुनिक पूर्वाधारो का निर्माण कराया गया था। इस राष्ट्रीय खेल मे कुल 35 खेलो की प्रतियोगिताए हो रही है। इन खेलो का समापन नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली करेगे। इस उद्घाटन समारोह मे नेपाल के अधिकतर जिलो के लोग  शामिल थे!

About cmdnews

Check Also

Coronavirus- कोरोना वायरस के 25,000 नए केस से हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की एडवाइजरी, क्या फिर लौट रही महामारी?

दक्षिण पूर्व एशियाई देश सिंगापुर में कोरोना वायरस एक बार फिर से फैल रहा है। …

Leave a Reply