Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / दबंग दुकानदारों ने फुटपाथ पर बाइक खड़ी कर,किया कब्जा आवागमन में हो रही परेशानी। गायघाट मेन बाजार में दुकानदारों की दबंगई से परेशान होकर जलभराव व कीचड़ के बीच से होकर गुजरते हैं राहगीर व ग्रामीण। दबंग दुकानदार जबरन सड़क के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर खड़ी करते हैं अपनी बाइकें
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

दबंग दुकानदारों ने फुटपाथ पर बाइक खड़ी कर,किया कब्जा आवागमन में हो रही परेशानी। गायघाट मेन बाजार में दुकानदारों की दबंगई से परेशान होकर जलभराव व कीचड़ के बीच से होकर गुजरते हैं राहगीर व ग्रामीण। दबंग दुकानदार जबरन सड़क के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर खड़ी करते हैं अपनी बाइकें

रिपोर्ट– अमन कुमार शर्मा

 

मिहींपुरवा/बहराइच तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के गायघाट मेन बाजार में मार्ग पर कीचड़ व जलभराव होने से आने जाने वाले ग्रामीणों व राहगीरों को फुटपाथ का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन बीते कुछ दिनों से कुछ दबंग दुकानदारों ने फुटपाथ पर अपनी बाइकें बेड़ी करके खड़ी कर रहे हैं, जिससे आने जाने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को कीचड़ के बीच से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे और वृद्धों को परेशानी हो रही है।

 


मूसलाधार बारिश होने से गायघाट मेन बाजार में सड़क पर जलभराव है। आने जाने वाले राहगीर एवं ग्रामीणों को कुछ दबंग दुकानदारों के दबंगई से परेशानी उठानी पड़ रही है।आसाम रोड से गायघाट के मेन बाजार में जाने वाले रास्ते पर महज 100 मीटर पर आगे जलभराव व कीचड़ होने के कारण पैदल चलने वाले राहगीर और ग्रामीण सड़क के किनारे बने फुटपाथ से होकर गुजरते थे, लेकिन कुछ दबंग दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने फुटपाथ पर अपनी बाइकें बेड़ी करके खड़ी कर रहे हैं। जिससे अब पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है सड़क पर भरे गंदे पानी से होकर लोगों को गुजारना पड़ रहा है। यह प्रकरण गायघाट चौराहे पर बने पुलिस सहायता केंद्र के निकट का है, लेकिन इस पर ना तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही ग्राम प्रधान। इस समस्या का निस्तारण कब होगा लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।


 

About CMD NEWS UP

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply