जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
बहराइच -तहसील महसी के बभनौटी शंकरपुर में रघुनाथ अवस्थी पुत्र बदलूराम अवस्थी उम्र 28 वर्ष जो कि पूरे दिन तहसील कैसरगंज में डीआरपी से संबंधित कंप्यूटर चलाने का काम करते थे। ये घर से लगभग 33 किलोमीटर कैसरगंज तहसील में प्राइवेट काम करते थे। तहसील कैसरगंज में कुछ लोगों की जांच कराई गई थी। जिसमें रघुनाथ अवस्थी पुत्र बदलूराम अवस्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना जिले पर दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम महसी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मुक्तिनाथ अवस्थी व सीएचसी महसी प्रवीण पांडे वीडियो महसी एडीओ पंचायत ने कोरोना मरीज को कोरनटाइन सेंटर बहराइच भिजवाया। और बभनौटी शंकरपुर को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। व पूरे गांव को सैनिटाइजर भी कराया गया। और समस्त कर्मचारियों द्वारा गांव की देखरेख के बारे में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। गांव के पूरे एरिया को हॉटस्पॉट चिन्हित करके बैरिकेटिंग करवा दिया गया है।