Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / तपती गर्मी में गांव का हैंडपंप खराब, लापरवाह प्रधान, परेशान ग्रामीण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

तपती गर्मी में गांव का हैंडपंप खराब, लापरवाह प्रधान, परेशान ग्रामीण

संवाददाता दिलीप कुमार वर्मा

आए दिन सरकार नए नए तरीके से गांव को खुशहाल बनाने के लिए करोड़ों का बजट पास कर अन्य अन्य योजनाएं गांव को सौगात के रूप में बांट रहे हैं वहीं उनके ही अधीनस्थ कुछ लापरवाह अधिकारी व ग्राम प्रधान उन्हीं की योजनाओं में मटकी में छेद बराबर काम कर रहे हैं आपको बताते चलें भयानक गर्मी में पानी की आवश्यकता तो शरीर को होती ही हैं और यदि जल शुद्ध मिले तो शरीर निरोगी होता है!

ब्लाक शिवपुर जनपद बहराइच अंतर्गत ग्राम सभा असवा मोहम्मदपुर के मजरा गुरु गुज पुरवा में जंग बहादुर के घर के पास लगा हुआ हैंडपंप सरकारी नल करीब पिछले 4 महीने जब ठंडक थी तभी से खराब पड़ा ग्रामीणों ने प्रधान के पास सैकड़ों बार गुहार लगाई है किंतु प्रधान ने तो कान में रुई लगा कर सभी बातों को ना सुनने के बराबर ही मूल्य दिया है अब सवाल उठता है के इस लव से लगभग 50 व्यक्ति ग्रामीण राहगीरों को छोड़ कर जो पानी पीते थे उनका क्या होगा वह कैसे अपने प्रयोग हेतु पानी सीने है तो पानी कैसे एकत्रित करते होंगे आपको बता दो कि इन सब के लिए अलग से सरकार ने बजट दे रखा है जिससे समस्या ना उत्पन्न हो किंतु अधिकारी गांव की समस्याओं का सामना जनता के माध्यम से स्वयं क्यों नहीं करते क्यों क्या अधिकारियों का कर्तव्य नहीं है कि जनता की समस्या का समाधान हो आखिर ऐसे लापरवाह दबंग प्रधान पर कार्यवाही कर शिकंजा क्यों नहीं कहा जा रहा आखिर वीडियो साहब क्यों खामोश बैठे हैं आखिर उप जिलाधिकारी महोदय क्यों नहीं उचित कदम उठाते हैं हजारों सवाल हैं ग्रामीणों के जिनके बीच सभी जिम्मेदार घिरे हुए हैं!

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply