Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *डीएम साहब एक नजर आई0एफ0सी0 गोदाम की तरफ* *आपके आला अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क के किनारे* *बेचवाया जा रहा है सरकारी अनाज*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*डीएम साहब एक नजर आई0एफ0सी0 गोदाम की तरफ* *आपके आला अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क के किनारे* *बेचवाया जा रहा है सरकारी अनाज*

अमित कुमार की रिपोर्ट

­

जनपद बहराइच से बहुत बड़ा खुलासा खाध्दान की चोरी का मामला जहा एक तरफ राज्य सरकार व केन्द्र सरकार गरीबों को कोटे के मध्यम से गेहूँ चावल वितरण करती हैं वही दुसरी तरफ सरकारी अनाज पर डकैती थमने का नाम नहीं ले रही है आप को बताते चले की ताजा मामला जनपद बहराइच के मरौचा स्थित IFC गोदाम से जो गरीबों के लिए गेहूँ चावल भेजती है उसे रास्ते में रोक कर गल्लां माफिया चोरी कर रहे हैं मजे की बात यह है कि महज चौकी टिकोरा मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर भी सरकारी अनाज की चोरी की जा रही है लेकिन गल्लां माफिया चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं मरौचा IFC गोदाम से टिकोरा मोड़ तक 6-7 जगह पर और गोदाम से फखरपुर की तरफ 1-2 जगहों पर और थाना रिसिया अन्तर्गत एक जगह चोरी का गेहूँ चावल उतरा जाता है इसी लिए आये दिन कोटेदार परेशान रहते हैं जब सारा गेहूँ चावल सड़क के किनारे ट्रक लगा कर किया जाता है क्या कभी भी चौकी टिकोरा मोड़ या डायल 112 की नजर नहीं पड़ी या फिर चौकी टिकोरा मोड़ और डायल 112 और भी जिम्मेदारो की मिली भगत से होती अनाज की चोरी
अब देखना यह है कि इस पर जिम्मेदार क्या ठोस कदम उठाते या फिर ऐसे ही चलता रहेगा सरकारी अनाज की चोरी का खेल

About CMD NEWS UP

Check Also

पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा   पल्लवी ने जिलाधिकारी बनकर किया आमजन की शिकायतों का निस्तारण …

Leave a Reply