मिहीन पुरवा ब्लाक संवाददाता महेश तिवारी
बता दें कि आज 15 जुलाई 20 20 को शाम करीब 4:30 बजे मिहीन पुरवा ब्लाक के ग्राम सभा हरखापुर मजरा खुटेहना फार्म में टिड्डियौ का दल करीब दो लाख की संख्या में देखा गया टिड्डियों के दल को देखते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई
खुटेहना फार्म के पप्पन सिंह अपने तमाम साथियों सहित मौके पर पहुंच गए भगाने के लिए तमाम तरह का पप्पन सिंह ने अपने साथियों सहित मेहनत करके थाली, डिब्बा ,पीपा, बजाकर करीब एक घंटा तक काफी मशक्कत कर टिडयो पर काबू पाया।
बाद में टिड्डियां बगुला इहा फार्म होते हुए सुजौली की तरफ जाते हुए दिखाई दी
टिड्डियो के चले जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।