Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / इंटरमीडिएट में रहा जया शुक्ला का दबदबा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

इंटरमीडिएट में रहा जया शुक्ला का दबदबा

बाराबंकी।

जिले में इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित हुआ। जिसमें तहसील मुख्यालय स्थित आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी भिटरिया की छात्रा जया शुक्ला ने 95 फीसदी अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया है।
जबकि छात्र छात्राओं ने सम्मान श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
जया शुक्ला पुत्री श्री अखिलेश कुमार शुक्ल निवासी ग्राम पूरे ब्राह्मण जमोली की मूल निवासिनी है आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी भिटरिया रामसनेही घाट में अध्ययन करके 95% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया जया शुक्ला के पिता जी पेशे से सरकारी अध्यापक है उन्होंने विद्यालय परिवार और विद्यालय प्रबन्ध समिति का बहुत बहुत आभार ब्यक्ति किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंध समिति ने इस अपार सफलता के लिए छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिक्षित महिलायें होती हैं, समाज की कड़ी बदायूँः 20/12/2024 राष्ट्रीय विधिक …

Leave a Reply