बाबागंज चरदा मोड़ तिराहे पर लगाया वाहन चेकिंग।
बहराइच-रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबागंज क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर 60 घंटे के लॉकडाउन की वजह से कस्बा व चौराहों की सभी दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर पसरा दिखा सन्नाटा। कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते सरकार पूरी तरह सतर्क तो है, परंतु दिन-प्रतिदिन बढ़ रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या से शासन-प्रशासन व आम चयन छिनता जा रहा है।
जिसके चलते सरकार द्वारा समय समय पर उचित कदम उठाया जा रहा है। वहीं पूर्व में कई माह तक सभी लोगों को लॉकडाउन का दंश झेलना पड़ा है। परंतु इस समस्या से निजात पाना मुश्किल साबित हो रहा है। जिससे सरकार द्वारा पुनः लॉकडाउन के निर्देश जारी किए गए हैं।सरकार द्वारा जारी किए गए 60 घंटे लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र के सभी चौराहे व कस्बा बाजार पूरी तरह बंद रहे। लॉकडाउन को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराईच अशोक कुमार स्वयं क्षेत्रों में भ्रर्मण कर जायजा लेते रहें।
उन्होंने चरदा मोड़ बाबागंज तिराहे पर पुलिस चौकी इंचार्ज बाबागंज शिवनाथ गुुप्ता के साथ वाहन चेकिंग कर 16 बाईक सवारों को कोवाइड-19 लाकडाउन का उल्लंघन करते हुये पकड़ा तथा 30600 रुपये का ई चालान काटा।उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करने व बिना जरूरत के बिना मास्क बाहर न निकलने की स्थानीय लोगों से अपील भी की।