मिहींपुरवा ब्लाक संवाददाता महेश कुमार की रिपोर्ट
बहराइच जिले के ब्लाक मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा हरखापुर मौर्य समाज मंदिर के पास बनी नाली जाम पड़ी है स्थिति यह है कि बनी नाली दिखाई ही नहीं देती है नाली का पानी सड़क पर फैला हुआ है जिससे आरसीसी सड़क पर चलना फिरना दुश्वार है ग्रामीणों ने उक्त समस्या को कई बार प्रधान से बताया सालों बीत जाने के बाद चैनल के माध्यम से ग्रामीणों ने अपनी समस्या लगभग 1 माह पूर्व दिखाया था परंतु आज तक नाली साफ कराने की तो बड़ी बात है कोई मौके पर देखने भी नहीं आया
बता दें कि
एक तरफ राज्य व केंद्र सरकार कोरोना जैसी महामारी से सरकार व तमाम अन्य संगठन डटकर मुकाबला कर रहे हैं इस महामारी से पूरा विश्व लगभग ग्रसित है प्रत्येक मनुष्य के मन में वैश्विक महामारी का खौफ व्याप्त है मोहल्ले में फैली गंदगी से संक्रमण फैलने का ग्रामीणों में भय बना हुआ है इस दौरान जनप्रतिनिधि को चाहिए कि सरकार का साथ दें परंतु ऐसा कुछ नहीं हो पा रहा है बल्कि सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि प्रधान का कहना है कि इतने दिन बीत गए हमारा किसी ने क्या कर लिया इस प्रकार जनप्रतिनिधि ग्रामीणों में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं प्रतिनिधि का यह रवैया सरकार को सीधे उंगली दिखाना नहीं है तो क्या है
इस पर उच्च अधिकारियों को सोचना होगा कि सरकार के साथ कंधे से कंधा लगाकर सरकार का सहयोग करें जैसा कि विगत न्यूज़ में बताया गया है कि ग्राम सभा हरखापुर में आवास शौचालय नाली की जटिल समस्या है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराया जाना अति आवश्यक है पात्र ग्रामीणों को सरकार द्वारा दिया गया लाभ नहीं पहुंच पा रहा है
इसलिए सरकार को कड़े से कड़ा कदम उठाना पड़ेगा तभी सरकार द्वारा दिया गया गरीब असहाय लोगों का हक गरीबों तक पहुंच पाएगा।
चित्र मैं नाली इस पोजीशन में है जरा ध्यान दें की एक माह बाद भी अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आज तक मौके पर कोई देखने भी नहीं आया इसी से सब कुछ आभास हो जाएगा कि गांव में कैसी समस्या है कैसे लोग जी रहे होंगे।