Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मौत को दावत दे रही चुन्नू पुरवा की सड़क किसी बड़े हादसे का कर रही इंतजार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मौत को दावत दे रही चुन्नू पुरवा की सड़क किसी बड़े हादसे का कर रही इंतजार।

खूनी सड़क

 

सरकार के सारे वादे फेल या फिर सरकार को गिराने मे लगे बहराइच के अधिकारी,,

अपनी बदहाली पर आंशू बहा रही यह सडक,,

-औरो का हित स्वारथ खा गया सत्य कि करके चोरी,,
खुद अपने ही गले मे बांधी दुस्कर्मो को डोरी,,
तब तो आंख मूंद ली थी अब मूड पकर के रोले,,
सुनो चुन्नू पुरवा के निवासियो अब ओट सोंच समझ के डालो,,

चुन्नू पुरवा के प्रधान जुनैद खान के खाते में इतनी भी बजट नहीं की 10 ट्राली मिट्टी भी डलवा सके इस सड़क पर।

बहराइच विकास खंड हजूरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुन्नू पुरवा के पास की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। अगर देखा जाए तो इस सड़क पर 24 घंटे लोगो का आवागमन बना रहता है। यह सड़क तकरीबन 1 माह से बहुत ही जर्जर अवस्था में है लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही यह सड़क भग्गडवा से हजूरपुर कैसरगंज बाईपास में आकर मिलती है जहां चुन्नू पुरवा के पास इस सड़क पर भीषण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार इस सड़क पर दुर्घटना हो चुकी है लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है। जबकि इस सड़क पर अधिकारियों का भी आवागमन बराबर बना रहता है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की आंखें बंद पड़ी हुई हैं। यहां के क्षेत्रवासी अपनी जान जोखिम में डालकर अपना रास्ता तय करते हैं। यहां के प्रधान की कार्यशैली कुछ इस तरह है कि गांव में शौचालय, आवास, व मननरेगा के घोटाले में इतने व्यस्त हैं कि इस रोड पर 10 ट्राली मिट्टी भी नहीं डलवा सकते कि उनके गांव वासियो की जान बच सके। किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए तैयार है चुन्नू पुरवा गांव के पास की यह काली सड़क। हजूरपुर विकासखंड के अधिकारियों से लेकर बहराइच के जिला अधिकारी भी लगता है कि सड़कों के घोटाले में बराबर के है हिस्सेदार। इसीलिए जिला अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्यवाही।

स्नेह शुक्ला की रिपोर्ट

About CMD NEWS UP

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply