Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच जिले के विकासखंड महसी अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर में वृक्षारोपण किया गया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच जिले के विकासखंड महसी अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर में वृक्षारोपण किया गया

महसी ब्लॉक संवाददाता  नीरज मिश्रा

 

 

 


जनपद बहराईच के विकास खण्ड महसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत केवलपुर में आज वृक्षारोपण करते हुए जिसमे उपस्थित श्री पल्टू राम बाल्मीकि पूर्व प्रधान केवलपुर , लालता प्रसाद बाल्मीकि पंचायत राज विभाग ,नरेन्द्र कुमार बाल्मीकि पंचायत राज विभाग ,डॉ महेश चन्द्र बाल्मीकि पोस्ट मास्टर , साधना देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री कुलदीप कुमार बाल्मीकि जनसेवा केन्द्र संचालक ,सन्दीप कुमार बाल्मीकि जिलाध्यक्ष बहराईच राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ आदि लोग उपस्थित रहे। और सन्दीप कुमार बाल्मीकि पुत्र श्री पल्टू राम वाल्मीकि पूर्व प्रधान केवलपुर ने कहा कि जैसा की हम सब जानते ही है की वन , पेड़ और पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत महत्व रखते है| यह प्रकर्ति का हमारे लिए ऐसा वरदान है जो की हमे जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देते है| परन्तु धीरे धीरे मानवो द्वारा आधुनिकता के निर्माण के लिए भारी मात्रा में वन काटे जा रहे है| वन महोत्सव भारत में होने वाला के ऐसा पर्व है जो की हर साल 1 जुलाई को आता है| इस 10 दिन चलने वाले पर्व में भारत में अलग अलग जगह वृक्षों और वनो की रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाई गई है और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए भारी मात्रा में पुढे लगाए जाते है|

About CMD NEWS UP

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply