Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस लाइन परिसर में आमजनों को निःशुल्क बांटे गए पौधे।

बहराइच- सावन का माह वातावरण की दृष्टि से पौधारोपण हेतु मुफीद माना गया है जिस वजह से हर साल 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाता है। सोमवार को वन महोत्सव के अन्तर्गत पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस मार्डन स्कूल में पौधारोपण तथा वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीडीओ अरविंद चौहान तथा विशिष्ट अतिथि बहराइच डीएफओ मनीष सिंह उपस्थित हुए। बहराइच वन प्रभाग, ग्लोबल ग्रीन ग्रुप (थ्रीजी) नेहरू युवा केंद्र तथा रिजर्व पुलिस लाइन के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस मार्डन स्कूल के प्रांगण में निःशुल्क पौधा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य वन महोत्सव में अधिकतम लोगों तक पौधे पहुंचाना था जिससे की हरियाली विस्तार के क्षेत्र में सभी का योगदान सार्थक हो सके।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ अरविंद चौहान तथा विशिष्ट अतिथि डीएफओ मनीष सिंह जी का स्वागत पुलिस मार्डन की प्राचार्या निशा सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया तद्पश्चात अतिथि जनों ने पौधारोपण करे तथा आम जनमानस के बीच पहुंचकर पौधे वितरित किए।

इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।सीडीओ अरविंद चौहान ने सर्वजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों के सामान है अतः हमें पौधे तो लगाने ही है साथ ही उन्हें पोषित पल्लवित कर वृक्ष भी बनाने हैं। यह हम सभी का कर्तव्य है जिससे की हमारा पर्यावरण बखूबी स्वच्छ बना रहे।डीएफओ मनीष सिंह ने कहा कि वन महोत्सव हमे पर्यावरण के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत रखने का भरपूर मौका देता है इसके लिए हमें अधिकाधिक पेड़ लगाकर जैव विविधता को स्वच्छ बनाए रखना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन थ्रीजी के संयोजक अर्चित मिश्रा ने किया साथ ही उन्होंने बताया कि ग्लोबल ग्रीन ग्रुप(थ्रीजी) लगातार विभिन्न प्रकार से लोगों में हरियाली व प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है जिससे की पर्यावरण संरक्षण में सर्वजन की भागीदारी सार्थक हो।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह, लेखाकार इन्द्रसेन चौधरी, प्रशिक्षक आदर्श मिश्रा, किसान पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एस सी त्रिपाठी, थ्रीजी ग्रुप से संतोष दुबे, हिमांशु, अपर्णा, प्रीति। पुलिस विभाग से सीओ क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे, आर आई पुलिस लाइन संतोष सिंह, जाकिर हुसैन, महेंद्र सिंह तथा वन विभाग के दरोगा अमित वर्मा ने उपस्थित होकर पौधारोपण तथा वितरण में भागीदारी दी।

About CMD NEWS

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply