Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / *जलभराव को लेकर सलारगंज वासियो ने डीएम से लगाई गुहार*
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

*जलभराव को लेकर सलारगंज वासियो ने डीएम से लगाई गुहार*


 

जिला सवांददाता :- सूरज कुमार त्रिवेदी

 

बहराइच-बीते लगभग 6 माह से सलारगंज निकट ग्लोरियस स्कूल के पीछे मुहल्ले में रहने वाले में नालियों व इन्टरलांकिग का अभाव से लोग बाहर फैल रहे गन्दे जल से लोग त्रस्त है फैले गन्दे जल में जैसे तैसे अपनी मंजिल तय कर रहे है जिससे भयंकर प्रकोप के फैलने का डर बना रहता है सभासद से लेकर चेयरमैन को यह विकराल समस्या नजर नही आरही है विगत सप्ताह पहले लोगो ने चेयरमैन व अधिशाषी अधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर जल्द काम पूरा करवाने की मांग की लेकिन अभी तक कोई भी देखने नही पहुँचा
इस विकराल समस्या को लेकर मुहल्लेवासियों में भारी आक्रोश फैल रहा है शिक्षक नसीम अहमद ने बताया कि हम सब के घरों से निकलने वाला गन्दा प्रदूषित जल बाहर कच्चे रोड पर गड्ढे बनकर इकट्ठे हो रहे है लोग जाते समय गिरते पड़ते जाते है जल भराव के कारण बच्चे स्कूल नही जा पाते है स्थानीय लोगो में नसीम अहमद ,गुड्डू,मो0 अहमद, शुभम,सलीम, सरदार, राम खेलावन,रुकय्या, रजिया, नौशाद आदि लोगो ने समस्या का जल्द निराकरण के लिए डीएम साहब से गुहार लगाई है।

About CMD NEWS UP

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply