ब्लॉक संवाददाता तिलक राम मिश्रा
बहराइच ।क्यों ऐसा हो रहा है की बहराइच नगर पालिका प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है ।जबकि कोरोनावायरस का दौर ने देश की नीव हिला कर रख दी है उस दौर में बहराइच में सफाई व्यवस्था चरमरा सी गई है। महीना खत्म नहीं होता कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नियुक्त कर्मचारी पैसा लेने के लिए घर वा दुकान पर खड़ा हो जाता है जिसमें ₹10 , ₹20 से लेकर ₹100 तक की पर्चियां काटी जाती है किंतु अगर उनसे सफाई के मामले में कोई सवालात किए जाते हैं तो उनका सिर्फ एक जवाब होता है आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लीजिए और हेल्पलाइन नंबर तो भगवान के भरोसे हैं ।यह चित्र कहीं और का नहीं बल्कि बहराइच की गुल्लाबीर कॉलोनी निकट शाहिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज के ठीक बगल की है जहां आप यह देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री स्वच्छ एवं सफाई योजना का किस प्रकार से खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है।जबकि भीषण गर्मी व बारिश का समय चल रहा है ।प्रशासन भी अवगत है कि इस काल मे कई जानलेवा और दूसरी बीमारियां भी फैलती है लेकिन उस ओर जरा भी ध्यान नही है । यह सवाल नगर पालिका प्रशासन बहराइच से है कि आप यह बता दीजिए जिससे कम से कम आम जनता को राहत मिल सके और उसे बहराइच में व्याप्त गंदगी और आवारा पशुओं के मजमें से छुटकारा मिल सके !
जहां तक चेयरमैन का सवाल है तो जनता उन्हे भलीभांति जानती है और जानबूझकर दोबारा ऐसे को अवसर दिया जाना परेशानी का सबब तो होगा ही ।