रिपोर्ट अमन शर्मा मिहीपुरवा
शिक्षकों,अनुदेशकों व शिक्षामित्रों ने किया वृक्षारोपण
वृक्ष धरा का है श्रृंगार, इसके बिना है जीवन बेकार।
मिहींपुरवा/बहराइच वृक्षारोपण कार्यक्रम बढ़ते प्रदूषण को रोकने तथा हमारी प्रकृति की स्थिति में सुधार के लिए एक अच्छा उपाय है। धरती को हरा- भरा बनाने एवं पर्यावरण की रक्षा करने के लिए परिषदीय विद्यालयों के परिसर में वृक्षारोपण उत्साह पूर्वक हुआ।
रविवार को विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत भगवानपुर कुर्मीयाना
के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्मीयाना में शिक्षकों एवं अनुदेशकों ने उपस्थित होकर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्मियाना के परिसर में शिक्षकों एवं अनुदेशकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।विद्यालय परिसर में छायादार, फलदार एवं औषधियों वाले पौधे लगाए गए, जिसमें सागौन,नीम, सहजन, अमरूद,करीपत्ता आदि पौधे रोपे गए।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक श्री पंकज कुमार केसरवानी, श्री अनुज कुमार,श्री संदीप रावल,श्री प्रेम सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्मियाना में तैनात कलाअनुदेशिका लैलतुन बेगम , गृह शि० अनुदेशिका सलमा परवीन, शा०शिक्षाअनुदेशक अरविंद कुमार पटेल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री योगिता मिश्रा,अनुचर सरोज कुमार मिश्रा, मोहम्मद जमील कुरैशी मीडिया प्रभारी सहित ग्रामवासीगण मौजूद रहे।