दिनांक 9-6-2020 को गोण्डा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को किया सम्मानित—
गोण्डा,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्म दिवस पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पश्रकारों को गोंडा चौक बाजार के प्ले स्कूल में सेनी टाइजर वह मास्क बांटकर सम्मानित किया वहां पर उपस्थित, मण्डल के जिला प्रभारी जगदीश रायतानी, जिला अध्यक्ष मंसूर अहमद शम्सी , जिला महामंत्री हामिद अली राईनी, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी किशन राज्य पाल,फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहत अली, देवेन्द्र सिंह, सौरभ सिंह, मुकेश कुमार अग्रवाल श्रषभ अग्रवाल , कन्हैया अग्रवाल असुतोष यज्ञसैनी, मनीष शर्मा अनुभव मित्तल आदि सामिल रहे।
भीमसेन की रिपोर्ट