रेलवे विभाग का कहर ग्रामीण की झोपड़ी उजाड़ी
35 वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं रेलवे क्रासिंग के निकट गरीब परिवार को रेलवे ने बिना किसी सूचना के उजाडा
ताजा मामला मिहीपुरवा रेलवे क्रासिंग का है जहाँ पर 35 साल से झोपड़ी बनाये रह रहे सकील अपने परिवार के साथ रहते थे वही दिनांक 8 जून 2020 को रेलवे विभागीय की मौजूदगी में झोपड़ी को तोड़ दिया जबकि उसके अगल बगल में पक्का मकान का कार्य चल रहा है लेकिन रेलवे विभाग को सिर्फ गरीब की झोपड़ी ही दिखी
गरीब परिवार पत्नी और बच्चों के साथ खुले आसमान नीचे रहने को मजबूर
शिकायत के बाद भी कोई मदद करने को तैयार नहीं
गरीब परिवार की झोपड़ी आंधी में गई थी गिर
इसके बाद उसने तंबू लगाकर जीवनयापन शुरू किया था
रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को अचानक पहुंचकर तंबू वाली झोपड़ी को किया तहस नहस
रिपोर्ट अनुज जायसवाल के साथ सौम्या गुप्ता की