श्री गंगा राम मदन लाल मेमोरियल स्कूल के प्रशासनिक कक्ष का शिलान्यास।
एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच-विकास खण्ड नबाबगंज के अंतर्गत ग्राम मनवरिया में प्रस्तावित श्री गंगा राम मदन लाल मेमोरियल मांटेसरी स्कूल के प्रशासनिक कक्ष का शिलान्यास करते हुए डाक्टर रसोशिएशन के संरक्षक डाक्टर सनत कुमार शर्मा द्वारा ज्येष्ठ माह के पूर्णमासी के दिन आम के पौध लगा कर किया।इस अवसर पर सस्था के प्रबंधक एस के मद्देशिया सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे