Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उपनिरीक्षक ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क

जनता की सेवा और सुरक्षा का खूब दायित्व निभा रहे दर्जी कुआं चौकी के उप निरीक्षक, खूब बांटे मास्क

आज दिनांक 6-6-2020को गोंडा

जनपद मे कोरोना वायरस के बडते मामले को लेकर नगर प्रसासन के साथ ही पुलिस भी खूब दिख रही मुस्तैद । एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन आने जाने वाले वाहनों को रोककर उन्हें नियमों का पाठ पढ़ा रही है वहीं अब वही पुलिस मास्क पहनकर निकलने पर डाल रही जोर, जिनके पास नही होते मास्क उन्हे मास्क देकर बता रही कोरोना से बचने के टिप्स ।

इसी क्रम में जनपद के दर्जी कुआं में स्थित पुलिस चौकी कोतवाली देहात के अन्तर्गत के उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क इतना ही नहीं उप निरीक्षक विजय प्रताप ने तमाम ऐसे चयनित जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर उन्हें की आर्थिक मदद पहुंचायी और खूब बताएं कोरोना से बचने के उपाय जिस समय क्षेत्र के कई पुलिसकर्मियों के साथ ही समाजसेवी राज मोहम्मद मौजूद है उप निरीक्षक द्वारा जनपद के जरूरतमंदों को दिए गए सहायता सामग्री व उन्हें बांटे जा रहे मास्क व सैनिटाइजर की प्रशंसा जोरो पर है।

सुनील तिवारी व संजय कुमार CMD न्यूज
ब्यूरो गोंडा ।

विज्ञापन व खबर के लिए संपर्क करें 8840231790.

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply