भारत नेपाल सीमा सील होने के बाद भी नशीली दवाओं की नही रुक रही है तस्करी।
एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच-रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कल रात मे मुझे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ नेपाली तस्कर कस्बे मे घूम रहे हैं। यह तस्कर भारी मात्रा मे नशीली दवाएं नेपाल ले जाने वाले है। इसी सूचना पर मैंने थाने के एसआई सतेन्द्र कुमार यादव, का० रंजयलाल साहनी, रणजीत यादव सहित एक टीम भेजा। यह पुलिस टीम जब प्राईवेट बस स्टैंड के पास पहुंची तो यहां 04 संदिग्ध लोग घूमते मिल गये। जिन्हें रोककर जब कड़ाई से पूछताछ की गयीं तो इन लोगो ने बताया कि 80 शीशी विल कोरेक्स अरुण कुमार की दुकान पर रखी हैं। उसको लेने के लिए हम लोग जा रहे थे।
तस्करों की निसानदेही पर पुलिस टीम ने दुकान से 80 शीशी विल कोरेक्स बरामद कर लिया। पकड़े गये नेपाली तस्करों की पहचान साहिद पुत्र चोखे, मोबीन पुत्र दीनमोहम्मद ,आबिद कुरैशी पुत्र हनीफ कुरैशी व फखरुद्दीन पुत्र नूरमोहम्मद निवासीगण जैसपुर गांव जिला बाँके नेपाल के रूप मे हुई हैं। पुलिस ने चारों तस्कर व रूपईडीहा के दुकानदार अरूण कुमार विरूद्ध विभिन्न धराओ मुकदमा पजीकृत किया गया है।