परवीन गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल द्वारा विद्यार्थियों की तीन माह की फीस माफ।
UPबहराइच – कोरोना महामारी को लेकर रुपईडीहा कस्बे के एक प्राइवेट स्कूल ने अपने स्कूल मे पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की पिछले तीन महीने की फीस माफ कर दिया हैं।स्कूल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा मानते हुए यह फैसला लिया है।स्कूल के प्रबंधक असद अहमद अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्कूल के प्रधानाचार्या और उन्होंने स्व: विवेक से ये निर्णय लिया है। कि सभी विद्यार्थियों की अप्रैल, मई एवं जून की शुल्क में छूट दी जाती है। तथा यह भी सुनिश्चित किया है कि जब भी भारत सरकार आदेश जारी करेगी उस समय सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार ही स्कूल खोला जाएगा।परवीन गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल द्वारा लिए गये इस फीस माफी के फैसले की सराहना स्कूल में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों व कस्बे के सम्भ्रांत नागरिकों ने की है। कस्बे के नागरिकों ने अन्य स्कूलो से भी फीस माफ करने का अनुरोध किया हैं।