Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UPबाराबंकी-गरीबों की फीकी ईद मीठी करने के प्रयास में पुलिस ने बढाया हाथ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

UPबाराबंकी-गरीबों की फीकी ईद मीठी करने के प्रयास में पुलिस ने बढाया हाथ।

गरीबों की फीकी ईद मीठी करने के प्रयास में पुलिस ने बढाया हाथ।

UPबाराबंकी- कस्बा सिद्धौर चौकी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ईद उल फितर त्योहार के मद्देनजर भ्रमण पर निकले तो देखने में आया कोरोना वायरस के चलते कई परिवार घरों से ना निकलने की वजह से उनके घर के बच्चों में उदासी थी।

फौरन उन्होंने चौकी स्टाफ की मदद से जरूरत मन्द घरों में जाकर उन्हें राशन सेवाई व छोटे बच्चों को एक जोड़ी कपडे की व्यस्था की,जहां नये कपड़े पाकर नन्हे बच्चों के चेहरे खिल उठे, वहीं जरूरतमंदों के घरों में फीकी ईद में  सिद्धौर चौकी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दी गई मिठास से जरूरतमंदों के परिवारों ने अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक सके।

About CMD NEWS

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply