Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / UP बहराईच- बेलगाम नौकर शाह योगी सरकार के आदेशों की लगा रहे हैं पलीता।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

UP बहराईच- बेलगाम नौकर शाह योगी सरकार के आदेशों की लगा रहे हैं पलीता।

UP-बहराईच बेलगाम नौकर शाह योगी सरकार के आदेशों की लगा रहे हैं पलीता

प्रधान व ब्लाक कर्मियों की मिलीभगत से बाल श्रम की उड रही हैं खुलेआम धज्जियां

कलम कॉपी पकड़ने वाले नौनिहालों के हाथों में ग्राम प्रधान ने पकड़ाया फावड़ा

मनरेगा में पैसों की लालच देकर करवाया जा बालश्रम

नवाबगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा परमपुर का है मामला

ब्योरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीक

UPबहराइच- ब्लाक नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत परमपुर में जहां ग्राम प्रधान व ग्राम सेवक द्वारा मनरेगा कार्य करवाया जा रहा है जिसमें नाबालिक बच्चे काम करते हुए नजर आ रहे हैं।ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि बच्चों को काम करने के लिए ग्राम प्रधान की तरफ से ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जा रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त हुई है की लगभग पचास प्रतिशत काम करने वाले लोग ऐसे हैं जिन लोगों के पास किसी भी प्रकार की कोई मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बना हुआ है।और इन लोगों का भुगतान दूसरों की जॉब कार्ड पर करवाया जाता है ग्रामीणों से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि खाते में पैसे आने के बाद ग्राम प्रधान निकालवाकर अपने हाथों में ले लेते हैं,भुकतान हेतु बनाया जाने वाला मस्टररोल में दुगुने व तिगुने श्रम दिवस भर कर भुकतान कराया जाता है।सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि मनरेगा कार्डधारक से ही कार्य करवाया जाता है यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी किस अधिकारी की है।क्या जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं।यदि अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं तो फिर इतना अनियमितता क्यों।देखना दिलचस्प होगा कि न्यूज़ प्रकाशित होने के बाद विकास अधिकारी व जिले के जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply