शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज
ब्योरो रिपोर्ट-एम0असरार सिद्दीकी
नानपारा/बहराइच-भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र की लगभग सभी मस्जिदों में आज माहे रमजान की अलविदा की नमाज आज सकुशल संपन्न हो गई।यह जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अलविदा की नमाज को लेकर थाने में सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं की एक बैठक कल आयोजित की गई थी जिसमें सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई थी कि मस्जिदो मे केवल 5 लोगों को ही अलविदा की नमाज पढ़ने की शासन द्वारा छूट मिली है।इस नियम का उल्लंघन न किया जाए।तथा नमाज सकुशल संपन्न कराई जाए।इसकी जिम्मेदारी सभी क्षेत्रीय मस्जिदों के इमाम को दी गई थी अलविदा की नमाज आज रूपईडीहा कस्बे,बाबागंज,चरदा,जमोग,रंजीतबोझा,करीमगाँव,सुजली,बनकुरी,रुपईडीहागांव,निबिया,पचपकरी,बाबाकुट्टी,मकनपुर,सहित पूरे थाना क्षेत्र में अलग-अलग मस्जिदों में अलविदा की नमाज पढ़ाई गयीं।इस अवसर पर केवल पांच व्यक्ति ही मस्जिद में शामिल हुए और अलविदा की नमाज आज सकुशल सम्पन्न हो गयीं।