एम0असरार सिद्दीकी
बहराइच-थाना क्षेत्र मटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहरबा के गांव ओझवा में विगत दिनों दहेज हत्या का मामला स्थानीय थाना मटेरा में पंजीकृत किया गया था।
जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 44/2020 धारा 498ए,304बी,302 आई.पी.सी. व 3/4 डी0पी0 एक्ट के तहत हत्या के आरोप में वांछित चल रहे थाना मटेरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरबा के ग्राम ओझवा निवासी आरोपी तसव्वर खां पुत्र कादर खां,कादिर खां पुत्र समीर खां व फहीमा पत्नी कादिर खां को घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज गया।