Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच UP: पॉकेट मनी का गोलक तोड़कर 6 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100 एसडीएम को सौंपा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: पॉकेट मनी का गोलक तोड़कर 6 वर्षीय बालक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5100 एसडीएम को सौंपा

उत्तर प्रदेश जिला बहराइच नानपारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जहां एक ओर बड़े-बड़े उद्योगपति अधिकारी कर्मचारी नेता मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेज रहे हैं मीडिया में चल रही है ऐसी खबरों को देखकर यू के जी में पढ़ने वाले एक 6 वर्षीय बालक ओवैस अदनान ने अपना पॉकेट मनी का गोलक तोड़ डाला और उसमें काफी दिनों से इकट्ठा किए गए 5100 रुपए निकाल कर मुख्यमंत्री राहत कोष अकाउंट के नाम ड्राफ्ट बनवा कर उप जिला अधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा को सौंपा नन्हे बालक के प्रयास कि लोगों ने प्रशंसा की है सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी ने बालक को मीठा खिला कर आशीर्वाद दिया ।

पत्रकारों को ओवेश अदनान ने बताया कि उसने काफी दिनों से ईद के लिए गोलक में पैसे इकट्ठा किए थे देश में बीमारी फैल रही है लोग परेशान हैं इसलिए वो अपना पैसा गरीबों की मदद के लिए दे रहा है और कहा कि अब ईद नहीं मनाएगा दुआ करेगा कि देश से बीमारी समाप्त हो इसके बाद ही त्यौहार मनाएगा अदनान ने बताया कि उसके पापा शकील अंसारी अखंड भारत न्यूज़ में नानपारा से रिपोर्टर हैं।महामारी को देखते हुए गरीब परेशान की मदद घर-घर जाकर कर रहे हैं इसी से प्रेरणा मिली उसने भी गरीबों की मदद की ठान लिया।

अमन कुमार शर्मा की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

जानिए कहा 90351 रुपए पर खोली गई मां अम्बे की नेत्र पट, पट खोलने के लिए उत्साहित दिखे भक्तजन,जयकारों से गूंजा पंडाल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदेला कला गांव में …

Leave a Reply