Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच UP: दबंगों के शिकार बन रहे हैं पत्रकार

दबंग कोटेदार की गुण्डाई ईंट से किया जानलेवा हमला

एम0असरार सिद्दीकी ब्यूरो चीफ

बहराइच-वैश्विक महामारी में जहां पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर जनहित से जुड़े मुद्दों व पीडितों का दुख दर्द व उनकी आवाजों को आंख बंद किये हुये प्रशासन को जगाने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।वहीं पत्रकारों को जिले के विभिन्न थानों में दबंगों द्वारा अपना शिकार बनाया जाना और उन पर बराबर हमले किया जाना आम बात हो गई है।
ब्लाक शिवपुर अन्तर्गत रयगंजा कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्य मे भारी अनियमतायें होने की शिकायत को कवरेज करने हेतु स्थानीय पत्रकार भूपेन्द्र सिंह व रामेश्वर सिंह अनाज कम वितरण किये जाने की बात को पूछना उसे उस वक्त महंगा पड़ा गया जब वितरण कार्य सम्पादित कर रहे व्यकित से पूछा आप कोटेदार हैं,उसने कहा कि कोटेदार कहीं गए हैं,कोटेदार रमेश को पत्रकारों का आना न गंवारा लगा तथा सूचना पाकर आ धमका।रमेश पत्रकारों को देख आग बबूला हो गया,आपा खोते हुये उसने अपने हाथ मे भारी भरकम ईंट लेकर रामेश्वर सिंह को शिकार बनाते हुये मारने के लिए दौड़ाया जो कि कवरेज कर रहे साथी के कैमरे में उसका वीडियो कैद हो गया उसने पत्रकार साथियों को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फसा देने की धमकी दीं।कोटेदार रमेश ने कहा तुम्हारे जैसे बहुत पत्रकार आते हैं मेरा कुछ नहीं कर पाओगे भूपेन्द्र ने इसकी सूचना उसने अपने अखंड भारत न्यूज़ के चीफ ब्यूरो धीरेन्द्र को बताया जिस को संज्ञान में लेते हुए थाना खैरी घाट प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई किसी कारण से फोन नही उठा जिससे बात नही हो पाई जिस पर थाना खैरीघाट अंतर्गत चौकी बैबाही पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और थाना प्रभारी को भी सूचना दी गई है देखना ये है कि कोटेदार रमेश के खिलाफ प्रशासन क्या कदम उठाता है आए दिन घटतौली व कम अनाज वितरण की बात सामने आया करती है पर जिला पूर्ति विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया रहता है क्या अब गरीबों का निवाला छीन रहे कोटेदारों पर क्या कार्यवाही होती है।
इस सम्बंध में एसओ खैरीघाट से वार्ता की गई तो बताया कि तहरीर दोनों तरफ से प्राप्त हुई है जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

About cmdnews

Check Also

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नगला देवी मंदिर में की पूजा अर्चना …

Leave a Reply