पयागपुर के 04 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया
cmdnews
09/03/2020
प्रमुख खबरें, बहराइच
362 Views
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना पहलवारा रामनगर खजुरी मुन्डेरवा ठकुराइन में आयोजित हुए मेले का फीता काटकर शुभारंभमहिला दिवस के अवसर पर शासन के निर्देश पर वरिस्ठ महिला कर्मचारियों श्रीमती कुसमावती खुटेहना मालती मुंडेरवा सम्भव कुमारी पहलवारा माधुरी देवी द्वारा खजुरी मेले का शुभारंभ किया गया ।
शासन के निर्देश पर महीने के प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सभी पीएचसी पर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एन.बी.जायसवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आमजनमानस को एक ही जगह पर विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजनाओं का लाभ मिल जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में संचालित स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा मातृत्व वन्दन संचारी रोग से बचाव सहित पोषण परामर्श सहित अन्य योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है मेले में कुल लाभार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाये व परामर्श प्रदान किया गया बीपीएम अनुपम शुक्ल ने स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी उपस्थित लाभार्थियों को प्रदान की इस दौरान सीडीपीओ अनिल पाण्डेय डॉ.रहमतुल निशा ,डॉ.रजीत सिंह,डॉ.प्रभात,डॉ.अशोक,डॉ.विकास वर्मा,डॉ अनिल चौरसिया डॉ एमटी यूसुफ डॉ सारंग श्रीवास्तव धर्मेन्द्र मिश्रा बीसीपीएम अनिल राठौर अब्दुल फहीम बीटीओ पीरामल संस्था अरविंद सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे
*बहराइच से अनुज जायसवाल की रिपोर्ट*