आज गोंडा के प्रसिद्ध मंदिर दुखहरण नाथ मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का ताता लगा लोग हाथों में जल लेकर अपने बारी का इंतजार करते दिखें,
बोल बंम के नारे से सारा शहर गूँज उठा लोगों का मानना है कि आज के दिन जो भोले नाथ को फूल बेलपत्र भांग धतूरा आदि चढता है उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है वही सुरक्षा के कडे इंतजाम रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा