गोण्डा- जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कहोबा चौकी के दनैवा गांव निवासिनी ममता देवी पत्नी हनुमान सोनकर से उसके जेठ ने दुराचार करने का असफल प्रयास किया था जिस पर पीड़िता ने थाने आकर प्रार्थना पत्र दिया की 26 जनवरी की शाम लगभग 7:00 बजे वह अपने घर के बगल खेत में लगे बैगन को देखने गई थी। की मौके पर मेरे जेठ राम बिहारी पुत्र भगवान दीन वहां पहुंचे और मेरे साथ छेड़खानी करने लगे और मेरा ब्लाउज फाड़कर मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे मैंने मना किया तो भद्दी भद्दी गाली देने लगे और कहने लगे किसी से अगर तुम कहोगी तो जान से मार डालूंगा। और घरवालों को भी बेइज्जत कर दूंगा। मेरे रोकने पर और गाली गलौज देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। थाना प्रभारी निरीक्षक आर पी सोनकर ने बताया की पीड़िता के प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपी राम बिहारी के विरुद्ध छेड़खानी करने गाली गलौज देने व जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कहोवा चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह को सौंपी थी जिस पर कहोवा चौकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया चौकी प्रभारी कहोबा ने बताया की चौकी क्षेत्र के दनैवा गांव निवासिनी द्वारा दर्ज कराई गई मुकदमे की विवेचना और गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे थे। और कई जगह दबिश भी डाली की मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कस्टुआ चौराहे के पास खड़ा कहीं जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है यदि तुरंत पहुंचा जाए तो व मिल सकता है। मुखबिर की सूचना मिलते ही हमराही हेड कांस्टेबल संजीत सिंह हेड कांस्टेबल हरि नारायण सिंह रि० कांस्टेबल आकाश वर्मा को साथ लेकर कस्टुआ चौराहे पर पहुंचा तो आरोपी पुलिस देखकर भागने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राम बिहारी पुत्र भगवान दीन बताया उसे मुकदमे के बारे में जानकारी दी गई उसे हिरासत में लेकर थाने पर लाए और विधिक कारवाई करके जेल भेज दिया l
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …