रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
नानपारा रेंज के ग्राम बेलवा भोपतपुर में सोमवार रात एक 15 फीट का मगरमच्छ अचानक ग्रामीण के घर में घुस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रात लगभग 1 बजे बफाती पुत्र सुलेमान के घर में घुसे मगरमच्छ की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा और भारी बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान चुनौतीपूर्ण रहा। मगरमच्छ घर के शौचालय में छिपा हुआ था, जिसे पकड़ने में पूरी टीम को करीब 7 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। सुबह 8 बजे आखिरकार वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर ग्रामीणों की भीड़ के बीच गायघाट सरयू नदी में छोड़ दिया।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता के नेतृत्व में वन दरोगा बृजेश वर्मा, वन रक्षक कमलेश, ऋषिपाल, न्यूनतम वेतन कर्मी छोटकन, जाबिर एवं अन्य श्रमिकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने टीम की सराहना की।