Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइज- बीडीओ बलहा का नहीं उठता फोन, कई ग्राम पंचायत सचिव विहीन, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तैनाती की प्रक्रिया शुरू
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइज- बीडीओ बलहा का नहीं उठता फोन, कई ग्राम पंचायत सचिव विहीन, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तैनाती की प्रक्रिया शुरू

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव

बहराइच जनपद के विकासखंड बलहा की कई ग्राम पंचायतें कई दिनों से ग्राम पंचायत सचिव विहीन हैं, जिससे विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। कई दिनों से पंचायतों में सचिवों की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सचिवों की तैनाती न होने के कारण पंचायत कार्य बाधित होना आम बात है और प्रशासन की अनदेखी के चलते पंचायतों की फाइलें धूल फांक रही हैं। कई ग्राम पंचायतों में सचिवों के न होने से कार्य लटके हैं और कोई समाधान न होने से ग्रामीण बेहाल हैं। सचिवों की नियुक्ति लंबित रहने के कारण ग्राम विकास योजनाएं रुकी हुई हैं। लगभग महीनों से सचिव न होने के कारण ग्राम पंचायतों का सामान्य कामकाज भी ठप पड़ गया है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बलहा से दूरभाष नंबर 9454464807 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।

वहीं, यह मामला 26 जुलाई को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया गया है।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply