रिपोर्ट कमलेश कुमार
दिनांक 19/7/2025 को नगर नानपारा के इमामगंज चौराहे पर पुलिस प्रशासन के आल्हा अधिकारियों के द्वारा कांवरियों पर की गई पुष्प वर्षा
नगर नानपारा मे कांवर यात्रा का जोश, श्रद्धालुओं ने लगाए गगनभेदी जयकारे
सरयू के तकिया घाट की ओर बढ़े कांवरिए, जल भरने को उत्साहित
हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा रास्ता,मटेरा स्थित जंगली बाबा में सोमवार को चढ़ाया जाएगा जल ,
भक्ति में लीन श्रद्धालु, कांवर यात्रा जोरों पर इसी के साथ-साथ नानपारा नगर के सर्राफा व्यापार कमेटी रजिस्टर्ड की ओर से कावड़ियो पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई ,जिसमें सर्राफा व्यापार कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ सोनी , संरक्षक संगम लाल रस्तोगी, महामंत्री आनंद रस्तोगी, उपाध्यक्ष संजय सोनी, अशोक सोनी ,उपाध्यक्ष पिंटू रस्तोगी ,राकेश रस्तोगी, हिन्दू वाहिनी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष तनुज गुप्ता ,दुर्गेश गुप्ता ,अनिल सर्राफ, विवेक रस्तोगी ,आलोक रस्तोगी , परमानन्द सोनी,अशोक जयसवाल ,राजेंद्र प्रकाश मित्तल ,अभिनव मित्तल , नंदकिशोर जयसवाल , निखिल जयसवाल, मनोज सोनी , सुजीत सोनी, रवींद्र जयसवाल,रमेश डॉक्टर,अनिल पाण्डेय,धर्मेंद्र पटेल, एवं नगर के गणमान्य बंधुओ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा ।