रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज
गोण्डा 10 जुलाई 2025 – जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव (उपमंत्री स्तर प्राप्त) कल 11 जुलाई को गोण्डा पहुंचकर पूर्वान्ह 09:45 बजे से जनपद के विभिन्न संस्थानों / संस्थाओं का निरीक्षण करेंगी तथा अपरान्ह 1 बजे से सर्किट हाउस, गोण्डा में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा / महिला जनसुनवाई करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि पीड़ित महिलाएं 1 बजे सर्किट हाउस में उपस्थित होकर अपनी समस्या के बारे में उपाध्यक्ष से अवगत करा सकती हैं। महिला आयोग का शत प्रतिशत प्रयास है कि जनपद में प्रत्येक पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जाए इसी क्रम में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।