रिपोर्ट – सुनील तिवारी
गोण्डा – रानी बाजार, गोंडा की अग्रिमा गर्ग ने महज 22 वर्ष की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। अग्रिमा, स्थानीय व्यवसायी आनंद कुमार गर्ग और नीतू गर्ग की सुपुत्री हैं।
इससे पहले अग्रिमा ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 29 हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उन्होंने अपनी आर्टिकलशिप देश की शीर्ष चार ऑडिट फर्मों में से एक KPMG (गुरुग्राम) से पूरी की, जहां उन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान उच्च स्तरीय व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
अपनी सफलता का श्रेय अग्रिमा ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद और निरंतर मार्गदर्शन को दिया। अग्रिमा ने कहा, “मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा। उनके सहयोग और विश्वास ने ही मुझे यह मुकाम दिलाया।”
अग्रिमा के CA बनने की खुशी में परिवारजनों समेत ताऊ अशोक गर्ग, चाचा संतोष गर्ग, राजेश गर्ग, मुकेश गर्ग, प्रिंस गर्ग, सुमन गर्ग, नीतू गर्ग, शिल्पी गर्ग सहित कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अग्रिमा की यह उपलब्धि जिले के अन्य युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है।