रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच। सरयू नदी के तट पर स्थित राजकीय हाई स्कूल पतरहिया बदहाली का शिकार है। विद्यालय के शौचालय में भरी गंदगी और ईंटों का अंबार जमा है, जिसके चलते शौचालय पूरी तरह उपयोग विहीन हो गया है। बदबू इतनी तीव्र है कि उसके निकट जाना भी दुश्वार हो रहा है।
विद्यालय में बालिकाएं भी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और महिला शिक्षकों की तैनाती है, लेकिन शौचालय की बदहाल स्थिति के चलते उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए यह गंभीर समस्या बनी हुई है।
इसके अलावा विद्यालय प्रांगण में बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घास उगी हुई हैं, जिससे परिसर जंगल का रूप ले चुका है। चूंकि यह क्षेत्र सरयू नदी के किनारे बाढ़ग्रस्त इलाका है, इसलिए इन घनी झाड़ियों में जहरीले जीव-जंतुओं के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इससे विद्यालय आने वाले बच्चों के लिए खतरा और भी बढ़ गया है। विद्यालय में लगे खिड़की भी टूटी हुई हैं। इस संबंध में डीआईओएस बहराइच सर्वदानंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी साफ-सफाई के निर्देश दिए जाएंगे।