Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / लायंस क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष बने बसंत नेवटिया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लायंस क्लब गोंडा सेवा के अध्यक्ष बने बसंत नेवटिया

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज 

दिनांक -29-06-2025 गोंडा । बीते शाम हर क्षेत्र में सेवा भाव करने वाली जनपद की अग्रणी संस्था लायंस क्लब गोंडा सेवा 2024-25 सत्र की अंतिम मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं आगामी वर्ष के लिए होने वाले एक्टिविटी पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें पर्यावरण, वृक्षारोपण, निशुल्क चिकित्सा कैंप, ब्लड डोनेशन, विभिन्न जागरूकता अभियान, बाढ़ पीड़ितों की मदद, गरीबों की मदद आदि सेवा कार्य शामिल रहा। नई गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर लायन बसंत नेवटिया, कोषाध्यक्ष लायन राजीव अग्रवाल, सचिव लायन अमित पांडे, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन अजय गर्ग, पीआरओ लायन पवन जायसवाल, डायरेक्टर्स लायन अजीत सिंह सलूजा, लायन अशोक कुमार गुप्ता, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन अजय कुमार मित्तल, लायन डॉक्टर मृणाल पांडे, लायन डॉक्टर केके मिश्रा, लायन शिव अग्रवाल, लायन सुशील जालान, लायन अरविंद श्रीवास्तव, लायन संदेश गर्ग एवं चेयरपर्सन लायन विवेकमणि श्रीवास्तव व लायन अरुन बंसल एवं कोऑर्डिनेटर लायन विवेक लोहिया मनोनीत हुए हैं। बैठक के दौरान बताया गया कि शीघ्र ही भव्य रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष लायन चंद्रकेश मिश्रा, लायन अरुणदीप मल्होत्रा, लायन कमल श्रीवास्तव, लायन विजय गुप्ता, लायन राजेश जायसवाल, लायन डॉक्टर पीबी सिंह, लायन आलोक सिन्हा, लायन विपुल मोदी, लायन आनंद नेवटिया, लायन दुर्गेश श्रीवास्तव, लायन देवेंद्र जायसवाल आदि शामिल थे। वहीं लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा आज रविवार को डॉ संजय क्लिनिक पर शुगर चेकअप कैम्प एवं मधुमेह के लक्षण एवं बचाव संबंधी जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 142 लोगों का निःशुल्क शुगर जांच किया गया। लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा हर माह के आखिरी रविवार को यह कैम्प आयोजित किया जाता है।

About CMD NEWS UP

Check Also

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस पर बांटी मिठाई

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  मवई अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री …

Leave a Reply