Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ: 27/06/2025 जिलाधिकारी अवनीश राय ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर निर्देशित किया कि गत दिनों राज्य स्तर की टीम द्वारा जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई थी। उन्होंने साफ सफाई की एजेंसी पर पेनल्टी लगाने के बाद ही उसका देय भुगतान करने के लिए कहा।

शुक्रवार को आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान व 01 जुलाई से प्रारंभ हो रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए कहा।

उन्होंने टैली मेडिसिन व ओपीडी को बढ़ाने के लिए कहा, साथ ही आभा आईडी के कार्यों में भी अपेक्षा अनुरूप प्रगति करने के लिए कहा।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में कराए जा रहे प्रसवों की संख्या ली जाए तथा इसकी नियमित मॉनीटरिंग भी की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी सामग्री क्रय की जानी है वह जैम पोर्टल से की जाए इसके संबंध में 24 नवंबर 2024 के शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि ब्लॉक समरेर, जगत व दातागंज की प्रगति अपेक्षा अनुरूप ठीक नहीं है। उन्होंने इसमें सुधार के लिए कहा। वहीं उन्होंने 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रुको अभियान तथा 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को परस्पर विभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुए सफल बनाने के लिए कहा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्म दिवस पर बांटी मिठाई

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  मवई अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री …

Leave a Reply