Breaking News
Home / आयोध्या / विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

नशा सामाजिक बुराई है इसका खात्मा आवश्यक – शशिकांत यादव

प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को किया गया पुरस्कृत

मवई अयोध्या – विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाह लाल परिसर मे बालक एव्ं बालिका दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एस एच ओ पटरंगा शाशिकान्त यादव रहे कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एस एच ओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शुभांकर वेल्फेयर सोसायटी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के द्वारा समाज,प्रांत , देश वा स्कूल स्कूल जा कर बच्चो को जागरूक कर छात्रो का भविष्य बचाने का कार्य लगातार कर रही हैं। नशा एक समाजिक बुराई है इसको देश से खत्म होना बेहद जरूरी है। अब समय आ गया है कि बच्चे लोग अपने दादी दादा,बाबा,पापा,को भी तम्बाकू से मुक्त कराये। हमे अपने समाज के उन लोगो से सावधान रहना होगा जो बच्चो को गलत व्यवहार करते है उनसे बचने के उपाय भी बताया उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ साथ कैसे परवरिश व संरक्षण दे। उसके बारे मे विस्तार से बताया मौके पर मौजूद लोगो को साईबर क्राईम के बारे मे जानकारी देते हुए बच्चो को प्रतियोगिता में चयनित बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला मद्य निषेध अधिकारी सन्जना सिंह ने बच्चो को नशा ना करने की शपथ दिलाई। सोसायटी के चेयरमैन रमेश कुमार यादव ने बताया कि हमारी सोसाइटी नशा उन्मूलन,पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करती रहती है।इस अवसर पर रमेश कुमार यादव,उमाकान्त वर्मा,अखिलेश कुमार यादव, तन्जीम फातिमा, कनीज फातिमा,चंद्र भानु,राम सजीवन,प्रधान मो0 इश्तियाक वरिष्ठ नागरिक सैय्यद फरिदुल अशरफ इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply