Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / 10 मरीजों को सचिन कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर तृतीय पोषण पोटली का वितरण किया गया है
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

10 मरीजों को सचिन कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर तृतीय पोषण पोटली का वितरण किया गया है

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ 25/04/2025 जिला क्षय रोग केंद्र बदायूं एवं सामुदायिक केंद्र उझानी में प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एवं 20 दिवसीय दस्तक अभियान के अंतर्गत माननीय बी एल वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा 20 एवं सचिन कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा 10 टी बी के मरीजों को गोद लिया गया था जिनको आज तृतीय पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी। 20 मरीजों को जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र बदायूं पर एवं 10 मरीजों को सचिन कुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष भाजपा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी पर तृतीय पोषण पोटली का वितरण किया गया है

जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर विनेश कुमार द्वारा बताया गया कि इसके साथ साथ सरकार द्वारा भी सभी टी बी के मरीजों को जब तक उनका टी बी की बीमारी का इलाज चलता है 1000 रुपये डी बी टी के माध्यम से सभी मरीजों के खातों में भेजे जा रहे हैँ जिस से मरीज अच्छा पोषण युक्त खाना खा सकें और जल्दी स्वस्थ्य हो सकें। जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा यह

भी बताया गया की माननीय केंद्रीय मंत्री जी से प्रेरित होकर सचिन कुमार अग्रवाल जी द्वारा टी बी के 10 मरीजों को स्वेक्षा से गोद लिया गया ऐसे ही अन्य लोग भी स्वेक्षा से टी बी के मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराने का सामाजिक कार्य करें l एक टी बी का मरीज एक वर्ष में 10-15 लोगों में टी बी की बीमारी फैला देता है इसलिए जिसमें 15 दिन से लगातार खांसी बुखार भूख कम लगना बजन कम होना सीने में दर्द रहना रात को पसीना आना बलगम में खून आना बाले लक्षण हों तो तुरंत अपने बलगम की जाँच कराएं जिस से बीमारी का यथा शीघ्र पता चल सके l 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है इसमें आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर टी बी के लक्षण वाले व्यक्तियों की खोज करेंगी एवं उनके बलगम की निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर जाँच करवाएंगी।

टी बी की बीमारी निकलने पर 6 माह तक निशुल्क टी बी की दवा भी उपलब्ध करवाएंगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर विनेश कुमार व्रजेश कुमार राठौर संजीव राजपूत आसिफ रजा सूरजपाल सुदेश सक्सेना शाहिद हुसैन शंकर कल्पना विमल पाठक प्रशान्त मिश्रा उपस्थित रहे ।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply