Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / गोंडा में डीएम नेहा शर्मा की सख्ती से गांवों की सफाई व्यवस्था में सुधार, डिजिटल मॉनिटरिंग से मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोंडा में डीएम नेहा शर्मा की सख्ती से गांवों की सफाई व्यवस्था में सुधार, डिजिटल मॉनिटरिंग से मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई

दिनांक: 09 अप्रैल 2025 | संवाददाता: सुनील तिवारी, सीएमडी न्यूज

गोंडा। जिले में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की निगरानी के लिए लागू की गई डिजिटल मॉनिटरिंग व्यवस्था अब प्रभावी होती दिख रही है। इसी के तहत विकासखंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में सफाई व्यवस्था की खामियां सामने आने पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की।

डिजिटल माध्यम से मिली शिकायत पर डीएम ने सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को मौके पर भेजकर जांच कराई। जांच में सामने आया कि आरआरसी सेंटर कई महीनों से बंद था और सार्वजनिक स्थलों जैसे पोखरे, रामलीला मैदान आदि पर गंदगी फैली थी।

डीएम ने इस लापरवाही पर ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण तलब किया है और एडीओ पंचायत से जवाब मांगा है। टीम ने मौके पर तत्काल सफाई कराई और गंदगी हटवाई। साथ ही एक सप्ताह के भीतर आरआरसी सेंटर शुरू करने और सार्वजनिक शौचालय की मरम्मत कर संचालित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम ने स्पष्ट किया कि डिजिटल मॉनिटरिंग से गांव-गांव की व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई तय है।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – रवि कान्त श्रीवास्तव बने अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज के नए प्रधानाचार्य

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच – नानपारा के भवनियापुर स्थित अवध बिहारी मेमोरियल इंटर कॉलेज …

Leave a Reply