Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मोहब्बत,भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है ईद उल फितर का त्यौहार -मौलाना कामिल हुसैन नदवी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मोहब्बत,भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है ईद उल फितर का त्यौहार -मौलाना कामिल हुसैन नदवी

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – जनपद अयोध्या से लेकर कस्बा रुदौली व ब्लॉक मवई ग्राम नेवरा में सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास व अकीदत के साथ मनाया गया। सुबह-सुबह लोग ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ने के लिए ईद गाह की और चले जा रहे थे।

इस मौके पर जामा मस्जिद नेवरा के इमाम हजरत मौलाना कामिल हुसैन नदवी ने नमाज से पहले तकरीर में कहा कि मोहब्बत,आपसी भाईचारे और सद्भाव का संदेश देता है ईद उल फितर का त्यौहार। उन्होंने नौजवानों से खास अपील करते हुए कहा कि अपनी जिंदगी को नवी ए करीम स०अ०के बताए हुए रास्ते पर लगाओ,तभी कामयाबी मिलेगी। मरकजी ईद गाह नेवरा में ईद उल फितर की नमाज हाफिज मुईनुद्दीन अंसारी ने अदा कराई,नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी।

ईद गाह नेवरा में आस पास से बड़ी तादाद में लोगों ने समय से पहुंचकर नमाज अदा की,

ईद गाह मवई, ईदगाह बरौली,ईदगाह दुल्लापुर(पैगम्बर नगर), अशर्फियां ईदगाह मांजनपुर,ईदगाह नेवरा,मस्जिद जैसुखपुर,ईदगाह बरतरा,ईदगाह सण्डवा,ईदगाह मखदुमपुर,मस्जिद सज्जादिया रानीमऊ,मस्जिद सैयदना बिलाल पारोली, नूरानी मस्जिद नेवरा,आदि जगहों पर अकीदत के साथ नमाज अदा हुई।

थाना मवई प्रभारी संदीप कुमार त्रिपाठी ने ईद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी,ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।

About CMD NEWS UP

Check Also

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष …

Leave a Reply