Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / 05 अप्रैल तक 08 विकास खण्डों में चलेगे एक-एक दिवसीय रोजगार मेले
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

05 अप्रैल तक 08 विकास खण्डों में चलेगे एक-एक दिवसीय रोजगार मेले

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

बदायूँ: 29 03/2025 जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू के तत्वाधान में जनपद के 08 विकासखण्डों में एक-एक दिवसीय रोजगार मेला जी0डी0एक्स सिक्योरिटी कम्पनी प्रा0लि0 नोयडा द्वारा आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कम्पनी द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार दिये जाने हेतु पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जी0डी0एक्स ग्रुप ग्रेटर नोयडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के तहत सुरक्षा जवान का चयन हुआ, वे सभी को 15 दिन के प्रशिक्षण के लिए टेनिंग सेन्टर परी चौक मेटो स्टेशन नियर सी0ओ0 एक्स0 नोयडा बुलागा गया है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि आगामी रोजगार शिविर 02 अप्रैल को विकासखण्ड उझानी, 03 अप्रैल को विकासखण्ड वजीरगंज, 04 अप्रैल को विकासखण्ड दातागंज, और 05 अप्रैल को विकासखण्ड अम्बियापुर में सुवह 10ः30 बजे से सायं 3ः00 बजे तक रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त कम्पनी में शिक्षित युवकों के लिए हाईस्कूल पास व शिक्षित बेरोजगारो के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
उन्हांने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए हाईस्कूल पास उम्र 19 से 45 वर्ष कद 168 सेमी0 वजन 55किलो0 एवं सुपरवाइजर पद हेतु योग्यता इण्टर पास कम्प्यूटर ज्ञान उम्र 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। सभी अपनी हाईस्कूल की अंकसूची एवं आधारकार्ड की फाटो कापी, एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ स्वयं उपस्थित होकर आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। शिक्षित बेरोजगारांे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त करा रही है।
उन्हांने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। अधिकारी जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी के मो0नं0-9220339702 पर सम्पर्क कर सकते हैं

About CMD NEWS UP

Check Also

कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS मवई अयोध्या – कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष …

Leave a Reply