रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – रुदौली तहसील अंतर्गत बिजली उपकेंद्र बाबा बाजार के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों द्वारा आज बाबा बाजार चौराहे पर विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का करीब 2 घंटे तांडव जारी रहा, जिसमें सीधे-साधे उपभोक्ताओं को बली का बकरा बनाया गया, वहीं अधिक बिजली बिल बकायेदारों के बिजली कनेक्शन का विच्छेदन नहीं किया गया, बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा यह सौतेला व्यवहार बहुत निंदनीय कार्य है ,
एक जानकारी के अनुसार आज करीब दो दर्जन विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन का विच्छेदन किया गया, जिसमें कुछ विद्युत उपभोक्ताओं से आंशिक रकम जमा करवा के,तथा बिगैर जमा किए भी पुनः विद्युत कनेक्शन का संधि (जोड़) किया गया,वही शेष बिजली कनेक्शन धारकों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने की चर्चा हो रही है, विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी बाबा बाजार चौराहे पर लाख सवा लाख रुपया बिजली बिल के बकायदार हैं, जिनके विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन नहीं किया गया आखिर क्यों ? आज ही के दिन इसी चौराहे पर कुछ बिजली उपभोक्ता कनेक्शन काटने वाले संविदा कर्मियों के साथ आमादा फौजदारी हो गए ,अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया, परिणाम स्वरुप उनका बिजली कनेक्शन नहीं काटा गया, वाह रे बिजली विभाग की नियमावली, यह व्यवस्था तो काबिल_ ए _तारीफ है, कुछ संविदा कर्मियों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों की आंख में धूल झोंक कर अवैधानिक तरीके से अवैध बिजली कनेक्शन तथा विद्युत मोटर चलाये जाने का कार्य किया जा रहा है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन ? केवल वैधानिक व्यवस्था के तहत लिए गए विद्युत कनेक्शन के उपभोक्ताओं के साथ ही अधिक शक्ति बरती जाती है क्यों ?