रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव
बहराइच – रंगों के पर्व होली की धूम नानपारा में शुरू हो गई है। मंगलवार को नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने बाजार में फीता काटकर एवं सभी को गुलाल लगाकर होली महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान पूरे बाजार में होली की उमंग और हर्षोल्लास देखने को मिला।
कार्यक्रम में होली कमेटी अध्यक्ष अतुल जायसवाल, महामंत्री मनोज गुप्ता, भाजपा नेता अशोक जायसवाल, भाजपा नेता अनिल पांडेय, जिला प्रतिनिधि अजय गुप्ता, भाजपा महामंत्री आनंद, चमन चौरसिया, रस्तोगी, गोपाल चौरसिया, सौरभ वर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, अक्षत त्रिवेदी, कमलेश सोनी, मनोज चौरसिया, अंकित मित्तल, अखिल जायसवाल, कैलाश नाथ सोनी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और होली के पारंपरिक गीतों के साथ रंगों का आनंद लिया। विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि होली प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का पर्व है, इसे पूरे उत्साह और शांति के साथ मनाना चाहिए।
इस आयोजन ने नानपारा में होली के उल्लास को एक नई ऊर्जा दी और बाजार में खुशी और रंगों की बहार छा गई।