रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
09/03/2025 मवई अयोध्या – कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का मां कामाख्या महोत्सव में शामिल होने के आगमन पर भेलसर चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सौरभ सिंह की अगुवाई में समर्थकों और गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह में मकबूल खान इमरान खान, सोनू चौहान, राम भोला चौहान, दीपक रावत, राहुल दुर्गेश, मास्टर निलेश गुप्ता, रणविजय सिंह, कुलदीप तिवारी, मुलायम यादव, अरुण और इरफान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर बृजभूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता को संबोधित किया और मां कामाख्या महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।