रिपोर्ट -विवेक श्रीवास्तव
रूपईडीहा (बहराइच), 1 मार्च 2025 – राजस्थान के जोधपुर जिले में ड्यूटी के दौरान खनन माफिया द्वारा रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को रूपईडीहा रेंज, बहराइच वन प्रभाग के समस्त वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस अवसर पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उत्तर प्रदेश रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विरोध स्वरूप यह प्रदर्शन किया गया। रूपईडीहा रेंज में आयोजित कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव, उप वन क्षेत्राधिकारी विनय राणा, वन दरोगा अरशद खान, हरिओम गौतम, वन रक्षक ब्रह्मदेव, अमीन, सुमित, अरविंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।